Pitreshwar Hanuman Dham

गैलरी

पितृेश्वर हनुमान को विधि-निधान के साथ प्राण प्रतिष्ठित किया गया है जिससे भक्तों को न सिर्फ हनुमानजी का जाग्रत अनुभव होगा अपितु वे इंदौर नगर के वास्तु दोष को दूर कर सुख, शांति और समृद्धि लाएंगे तथा कष्टों का निवारण करेंगे। हनुमानजी को भगवानन शिव का ग्यारहवां अवतार माना जाता है इसलिए पर्वत पर पहले से ही स्थित प्राचीन शिवमदिर का भी जीर्णोद्धार किया गया है। मान्यता है कि हनुमानजी दिन भर राम दरबार में मौजूद होते हैं और रात्रि में पुनः मां अंजना की गोद में रहते हैं इसलिए पर्वत पर ही माता अंजना मंदिर का निर्माण भी किया गया है ताकि मारुति नंदन बाल रूप में माता अंजना के पास रह सकें। हनुमानजी की एक प्रतिमा दर्शनीय होगी और दूसरी प्रतिमा पूजनीय होगी।